Source: https://www.indiatv.in/india/politics/s ... 20-1068859झारखंड मुक्ति मोर्चा के भीतर चल रहे नाटक को देखते हुए बीजेपी इंतजार करो और चुपचाप देखो की रणनीति अपना रही है। वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें पार्टी में अपमानित किया गया है, जिससे उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। भाजपा के सूत्रों ने कहा कि चंपई सोरेन ने उनसे संपर्क किया है। ऐसा तब हो रहा है जब 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले हैं।
चंपई रविवार को दिल्ली पहुंचे थे और उसके बाद से ही उनके भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गईं थीं। हालांकि उनके कुछ सहयोगियों ने दावा किया कि वह कुछ मेडिकल जांच के लिए भी जा रहे हैं और अपनी दिल्ली स्थित बेटी के साथ रहेंगे। चंपई ने खुद कहा था कि वो जहां थे अभी वहीं हैं।
चंपई को लेकर भाजपा का ये प्लान तो नहीं
इसके बाद खुद सोरेन ने क्स पर एक पोस्ट में कहा कि सब कुछ ठीक नहीं था और उन्हें पार्टी में अपमानित किया गया था; उन्होंने कहा कि अब उनके पास तीन विकल्प हैं. “पहला, राजनीति से संन्यास लेना, दूसरा, अपना अलग संगठन बनाना और तीसरा, अगर इस रास्ते पर मुझे कोई साथी मिल जाए, तो उसके साथ आगे की यात्रा करना। उस दिन से आज तक, और आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव तक, इस यात्रा में मेरे लिए सभी विकल्प खुले हैं।”
भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी उन्हें एक वरिष्ठ पद, संभवतः किसी राज्य के राज्यपाल के रूप में समायोजित करने की इच्छुक है। लेकिन, बीजेपी के लिए बड़ा फायदा यह होगा कि अगर सोरेन जीतन मांझी की राह पर चलें और एक नया आदिवासी राजनीतिक संगठन बनाएं। पार्टी के एक वरिष्ठ महासचिव ने कहा कि भाजपा राज्य में आदिवासी वोटों का एक बड़ा हिस्सा जीतने की इच्छुक है, जहां उसकी नजर लंबे समय से थी। सूत्रों ने बताया कि सोरेन अगले कुछ कदम कुछ वफादार विधायकों के साथ उठाना चाहते हैं।
जीतनराम मांझी ने कहा-स्वागत है
सोरेन के पोस्ट के जवाब में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और केंद्र सरकार में मंत्री जीतनराम मांझी ने चंपई को 'टाइगर' कहा और 'एनडीए परिवार' में उनका स्वागत किया। जीतनराम मांझी ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा “चंपई दा, आप टाइगर थे, आप टाइगर हैं और टाइगर ही रहेंगे। एनडीए परिवार में आपका स्वागत है, जौहर टाइगर।”
इस वजह से नाराज हैं चंपई
वर्तमान सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजे जाने पर मुख्यमंत्री बनाए गए सोरेन इस बात से नाखुश थे कि हेमंत की वापसी के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। झामुमो संस्थापक और हेमंत के पिता शिबू सोरेन के लंबे समय तक सहयोगी रहे चंपई हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की राजनीति में लगातार बढ़ रहे कद से नाखुश चल रहे हैं।
चंपई की नाराजगी से झारखंड में कांग्रेस अलर्ट
दूसरी तरफ चंपई सोरेन द्वारा अपनी पार्टी और उसके नेतृत्व के खिलाफ बगावत के बाद झारखंड में कांग्रेस हाई अलर्ट पर है। पिछले महीने सीएम के रूप में 'अपमानित' होने और 'जबरन इस्तीफा देने' के उनके दावों पर सोमवार को चंपई के खिलाफ जवाबी हमला शुरू करते हुए, कांग्रेस सूत्रों ने खुलासा किया कि उन्होंने हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के बीच अपने विधायकों पर नजर रखने के पूरी तरह सक्रिय है और सतर्कता बरत रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने की खरगे-राहुल से मुलाकात
झारखंड में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया है। कमलेश ने टीओआई को बताया, "नया कार्यभार सौंपे जाने के बाद यह हमारे नेतृत्व के साथ मेरी शिष्टाचार मुलाकात थी। हमने संगठनात्मक कार्यों के मद्देनजर आगामी चुनाव को लेकर अपने शीर्ष नेतृत्व के साथ विस्तृत चर्चा की और हमारे सहयोगी झामुमो के भीतर नवीनतम संकट पर भी चर्चा हुई।''
दिल्ली में बैठे हैं नाराज चंपई, BJP खामोश और कांग्रेस अलर्ट, झारखंड की सियासत में आएगा भूचाल?
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1608
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
दिल्ली में बैठे हैं नाराज चंपई, BJP खामोश और कांग्रेस अलर्ट, झारखंड की सियासत में आएगा भूचाल?
Tags:
-
- बड़ा हो रिया हूं।
- Posts: 10
- Joined: Mon Nov 04, 2024 1:01 pm
Re: दिल्ली में बैठे हैं नाराज चंपई, BJP खामोश और कांग्रेस अलर्ट, झारखंड की सियासत में आएगा भूचाल?
जिसको भी एक बार राजनीतिक कुर्सी का लाभ मिल जाता है उसे कुर्सी को छोड़ना नहीं चाहता है और कुर्सी छोड़ने पड़े अगर किसी कारणवश तो उसे बहुत तकलीफ होती है आज दिल्ली में नाराज चंपई सोरेन बैठे हैं इसका भी बहुत बड़ा कारण उनकी पार्टी का ही है जब हेमंत सोरेन जी को सजा हुई तो परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोगों ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बना दिया और आज जब हेमंत सोरेन बाहर आ गए हैं मुख्यमंत्री बन गए हैं तो अभी बात चंपी सोलन को हजम नहीं हो रही क्योंकि उनको कुर्सी की हवा लग गई है इसलिए वह कभी बीजेपी कभी झारखंड मुक्ति मोर्चा दोनों तरफ लगे हुए हैं जिधर लाभ मिलेगा उधर चले जाएंगे
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: दिल्ली में बैठे हैं नाराज चंपई, BJP खामोश और कांग्रेस अलर्ट, झारखंड की सियासत में आएगा भूचाल?
झारखंड में कोई भूचाल नहीं आ सकता चंपक सोरेन और हेमंत सोरेन सब एक ही है कि सब राजनीति चमकाते रहते हैं बस मिडिया में खबरिया आ रही के चंपे सोरेन बीजेपी में शामिल होंगे लेकिन यह सब खबरें हकीकत में कुछ नहीं है यह सब पब्लिक का आप दिमाग हटने की वजह से यह सब बोला जाता है और ऐसा हुआ भी नहीं झारखंड में इंडियन एयरलाइंस की सरकार बनी और इसमें हेमंत सोरेन ऑफ कम भी बन चुके हैं और सरकार आगे बढ़ रही है और काम कर रही है अगर राजनीति में तख्ता पलट या इधर से उधर नेतराज नेता पार्टी जॉन नहीं करेंगे तो मीडिया को नमक मिर्ची कहां से लगाने को मिलेगी न्यूज़ चैनल को चलाने के लिए सिर्फ राजनेता यह एक ऐसी चीज है जो आज उसे पार्टी से उसे पार्टी में उसे पार्टी से उसे पार्टी में इस पार्टी की बुराई उसे पार्टी से उसे पार्टी की बुरा इस पार्टी से लेकिन सभी नेता एक ही थाली के चट्टे बट्टे इससे ज्यादा और कुछ नहीं
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 436
- Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am
Re: दिल्ली में बैठे हैं नाराज चंपई, BJP खामोश और कांग्रेस अलर्ट, झारखंड की सियासत में आएगा भूचाल?
जेएमएम से नाराज चल रहे चंपई सोरेन दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, उनके भाजपा ज्वाइन करने की बात कही जा रही है। फिलहाल इसे लेकर भाजपा खामोश है तो वहीं झारखंड में कांग्रेस अलर्ट है। आगे क्या होगा झारखंड की राजनीति में?ऐसा तब हो रहा है जब 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले हैं।
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 436
- Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am
Re: दिल्ली में बैठे हैं नाराज चंपई, BJP खामोश और कांग्रेस अलर्ट, झारखंड की सियासत में आएगा भूचाल?
एक पोस्ट में सोरेन ने कहा कि सब कुछ ठीक नहीं था और उन्हें पार्टी में अपमानित किया गया था; उन्होंने कहा कि अब उनके पास तीन विकल्प हैं. “पहला, राजनीति से संन्यास लेना, दूसरा, अपना अलग संगठन बनाना और तीसरा, अगर इस रास्ते पर मुझे कोई साथी मिल जाए, तो उसके साथ आगे की यात्रा करना। उस दिन से आज तक, और आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव तक, इस यात्रा में मेरे लिए सभी विकल्प खुले हैं।”Sonal singh wrote: Wed Dec 11, 2024 10:05 pm झारखंड में कोई भूचाल नहीं आ सकता चंपक सोरेन और हेमंत सोरेन सब एक ही है कि सब राजनीति चमकाते रहते हैं बस मिडिया में खबरिया आ रही के चंपे सोरेन बीजेपी में शामिल होंगे लेकिन यह सब खबरें हकीकत में कुछ नहीं है यह सब पब्लिक का आप दिमाग हटने की वजह से यह सब बोला जाता है और ऐसा हुआ भी नहीं झारखंड में इंडियन एयरलाइंस की सरकार बनी और इसमें हेमंत सोरेन ऑफ कम भी बन चुके हैं और सरकार आगे बढ़ रही है और काम कर रही है अगर राजनीति में तख्ता पलट या इधर से उधर नेतराज नेता पार्टी जॉन नहीं करेंगे तो मीडिया को नमक मिर्ची कहां से लगाने को मिलेगी न्यूज़ चैनल को चलाने के लिए सिर्फ राजनेता यह एक ऐसी चीज है जो आज उसे पार्टी से उसे पार्टी में उसे पार्टी से उसे पार्टी में इस पार्टी की बुराई उसे पार्टी से उसे पार्टी की बुरा इस पार्टी से लेकिन सभी नेता एक ही थाली के चट्टे बट्टे इससे ज्यादा और कुछ नहीं
Re: दिल्ली में बैठे हैं नाराज चंपई, BJP खामोश और कांग्रेस अलर्ट, झारखंड की सियासत में आएगा भूचाल?
अभी खामोश है बाद मे बीजेपी हमला करेंगी कांग्रेस पर इनकी हवा टाइट हो जाएगी फिर बाद में बोलेंगे कि बंगाल में वैसे भी अच्छा नहीं हो रहा है फिर देख ममता है लड़की कैसी डरेगी