बांग्लादेश में प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा, अब हताहत लोगों के परिजनों के लिए उठाया गया बड़ कदम

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1605
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

बांग्लादेश में प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा, अब हताहत लोगों के परिजनों के लिए उठाया गया बड़ कदम

Post by LinkBlogs »

ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उन मृतकों तथा घायलों के परिवारों की देखभाल के लिए एक फाउंडेशन बनाने का फैसला किया है जिन्होंने देश में हुए अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। इन विरोध प्रदर्शनों की वजह से शेख हसीना की सरकार गिर गई थी। सरकारी नौकरियों में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली के खिलाफ जुलाई में छात्रों द्वारा शुरू किए गए व्यापक प्रदर्शन के बाद से 44 पुलिसकर्मियों समेत 600 से अधिक लोग मारे गए हैं।

मुहम्मद यूनुस करेंगे फाउंडेशन का नेतृत्व
छात्रों के व्यापक प्रदर्शन के बाद हसीना को पांच अगस्त को इस्तीफा देना पड़ा और वह भारत चली गईं। यूनुस (84) ने आठ अगस्त को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली थी। यूनुस के कार्यालय के प्रेस प्रकोष्ठ की विज्ञप्ति के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संघबाद संस्था (बीएसएस) ने कहा, ‘‘मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस फाउंडेशन का नेतृत्व करेंगे, जिसमें अंतरिम सरकार के एक सलाहकार, छात्र प्रतिनिधि और मृतकों तथा घायलों के परिवारों के सदस्य शामिल होंगे।’’

'योगदान भूल नहीं सकते'
यूनुस ने कहा, ‘‘हम छात्रों और लोगों के योगदान को कभी नहीं भूल सकते जिन्होंने अपनी जान न्योछावर कर दी और जो तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शनों में भाग लेते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा कर्तव्य है और हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है कि उनके साथ खड़े रहें। मृतकों के परिवारों और घायलों की अच्छी देखभाल के लिए जो भी जरूरी होगा हम यथासंभव जल्द करेंगे।’’

जल्द तैयार होगी रूपरेखा
इससे पहले बांग्लादेश की सरकार के मुख्य सलाहकार के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर इस घोषणा को पोस्ट किया गया। इसके अनुसार, ‘‘सरकार ने जुलाई-अगस्त 2024 में छात्रों के नेतृत्व वाली क्रांति में भाग लेने वाले घायलों और, मृतकों तथा घायलों के परिवारों की देखभाल के लिए एक फाउंडेशन स्थापित करने का निर्णय किया है।’’ बयान के अनुसार फाउंडेशन के रूपरेखा की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी। (भाषा)
Source: https://www.indiatv.in/world/asia/bangl ... 21-1069100

Tags:
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 505
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: बांग्लादेश में प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा, अब हताहत लोगों के परिजनों के लिए उठाया गया बड़ कदम

Post by Kunwar ripudaman »

बांग्लादेश की सरकार ने एक फाउंडेशन की स्थापना करने का निर्णय लिया जो विरोध प्रदर्शनों में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों की देखभाल करेगा। फाउंडेशन का नेतृत्व अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस करेंगे।
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”