Page 2 of 2
Re: हंसने की कोशिश मत करो!!!!!!!!!!
Posted: Wed Dec 04, 2024 11:03 pm
by Bhaskar.Rajni
Sonal singh wrote: Wed Dec 04, 2024 5:39 pm
आज का ज्ञान
आदमी चाहे जितना भी बड़ा और
समझदार हो जाए
लेकिन
वो सीधे पैर और उल्टे पैर के
मोजों में कभी फर्क नहीं बता सकता
वाह! सोनल! क्या दिमाग पाया है तुमने तो प्रश्न ही ऐसा पूछ लिया इसके बारे में हमने तो कभी सोचा ही नहीं । अच्छा ऐसा भी होता है कि दोनों पैर के मौजों में कोई फर्क होता है हमें तो लगता था दोनों एक जैसे ही होते हैं।,
Re: हंसने की कोशिश मत करो!!!!!!!!!!
Posted: Thu Dec 05, 2024 11:05 am
by Pinki
Quite =Pinki kumari
हमारे जमाने में
3G 4G या 5G नेटवर्क नहीं हुआ करते थे
पापा का एक थप्पड़ लगा नहीं
के सारे नेटवर्क अपने आप आ जाया करते थे
Quote
Re: हंसने की कोशिश मत करो!!!!!!!!!!
Posted: Thu Dec 05, 2024 11:09 am
by Pinki
जब हमें स्कूल जाया करते थे
तब दिन रात पढ़ने वाली बारिश
स्कूल जाने के टाइम पर बंद हो जाया करती थी
और जब हम स्कूल चले जाते थे
तो फिर चालू हो जाए करती थी
भाई बड़ा गुस्सा आता था
Re: हंसने की कोशिश मत करो!!!!!!!!!!
Posted: Thu Dec 05, 2024 11:12 am
by Bhaskar.Rajni
पत्नी: उठो जी ! मैं खाना बनाने जा रही हूं।
पति: तो मैं कौन सा तवे पर सो रहा हूं!