अमिताभ बच्चन से हुई चूक! सोशल मीडिया पर गलत वीडियो शेयर करने के बाद अब फैंस से मांगी माफी

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

अमिताभ बच्चन से हुई चूक! सोशल मीडिया पर गलत वीडियो शेयर करने के बाद अब फैंस से मांगी माफी

Post by LinkBlogs »

सदी के महानायक और मेगास्टार अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं। वह ट्विटर हो या फिर इंस्टाग्राम सभी पर अक्सर पोस्ट शेयर करते हैं। लेकिन कई बार बिग बी गलत पोस्ट कर देते हैं तो वह माफी भी मांगते हैं। ऐसा ही हाल ही में उन्होंने किया है। दरअसल, बीते दिनों बिग ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह भागते हुए नजर आए थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा था, 'काम के लिए अभी भी भाग रहा हूं।' इसके बाद बिग बी ने कुछ समय के बाद वहीं वीडियो दोबारा शेयर किया, और कैप्शन में लिखा- 'अग्निपथ से अबतक भाग ही रहे हैं। काम के लिए अग्निपथ से लेकर अब तक भाग रहा हूं।'

बिग ने मांगी इस गलती की माफी



वहीं बिग बी के इस वीडियो के शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस इस वीडियो पर कमेंट करने लगे और कहने लगे कि सर ये वीडियो फिल्म 'अकेला' का है 'अग्निपथ' का नहीं। वहीं जब बिग बी को अपनी इस चूक का पता चला तो उन्होंने फौरन इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपनी इस गलती की माफी मांग ली। बिग बी ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'माफ करें। 'अग्निपथ' से भागते हुए जो फोटो मैंने पोस्ट शेयर किया था, वह गलत है। यह 'अकेला' फिल्म की है। शुभचिंतकों का धन्यवाद।'

अमिताभ बच्चन वर्कफ्रंट
बता दें, आखिरी बार अमिताभ बच्चन 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए। इस फिल्म में अमिताभ ने अश्वत्थामा का रोल निभाया था। फिल्म में उनका किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया। अब जल्द ही एक्टर एक बार फिर 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट के रूप में टीवी के पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा वह रजनीकांत के साथ फिल्म 'वेट्टैयन' में धमाल मचाएंगे।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 30-1063811
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: अमिताभ बच्चन से हुई चूक! सोशल मीडिया पर गलत वीडियो शेयर करने के बाद अब फैंस से मांगी माफी

Post by ritka.sharma »

बॉलीवुड के महानायक एवं बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता होगा वह बॉलीवुड की दिन दुनिया के किंग कहे जाते हैं | अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं वह कई बार अपनी पोस्ट पर शेयर करते रहते हैं तथा अपने फ्रेंड्स को अपने स्पेस में की जानकारी देते रहते हैं लेकिन कई बार बिग भी गलत पोस्ट कर देते हैं तो वह माफी में मांगते हैं | इससे अमिताभ बच्चन के अंदर की सील भावना को देखा जा सकता है और मैं किसी भी प्रकार का कोई घमंड नहीं है | वह अपने सभी फैंस को अपनी बातों से रूबरू करवाते हैं तथा उन्हें कभी प्राय होने का एहसास नहीं दिलाते हैं |
Sunilupadhyay250
जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: अमिताभ बच्चन से हुई चूक! सोशल मीडिया पर गलत वीडियो शेयर करने के बाद अब फैंस से मांगी माफी

Post by Sunilupadhyay250 »

ritka.sharma wrote: Tue Oct 22, 2024 10:47 pm बॉलीवुड के महानायक एवं बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता होगा वह बॉलीवुड की दिन दुनिया के किंग कहे जाते हैं | अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं वह कई बार अपनी पोस्ट पर शेयर करते रहते हैं तथा अपने फ्रेंड्स को अपने स्पेस में की जानकारी देते रहते हैं लेकिन कई बार बिग भी गलत पोस्ट कर देते हैं तो वह माफी में मांगते हैं | इससे अमिताभ बच्चन के अंदर की सील भावना को देखा जा सकता है और मैं किसी भी प्रकार का कोई घमंड नहीं है | वह अपने सभी फैंस को अपनी बातों से रूबरू करवाते हैं तथा उन्हें कभी प्राय होने का एहसास नहीं दिलाते हैं |
वह आए दिन किसी न किसी पोस्ट से लोगों का ध्यान खींच ही लेते हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद वह एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पोस्ट में उनसे ऐसी गलती हो गई कि लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।ट्विटर पर वह रोजाना नियम से एक पोस्ट करते ही हैं। इंस्टाग्राम पर भी कभी-कभार जरूर कुछ शेयर करते हैं। लेकिन यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है गलती सबसे हो जाती है, क्योंकि वह एक बड़ा हस्ती हैँ जिसके वजह से उनकी छोटी सी गलती पर लोग को ट्रोल करने का मौका मिल जाता हैँ |
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”