फोटो क्लिक करा रही थीं जाह्नवी, पीछे किसके प्यार में डूबी दिखीं मानुषी छिल्लर? रोमांटिक वीडियो लीक

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1537
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

फोटो क्लिक करा रही थीं जाह्नवी, पीछे किसके प्यार में डूबी दिखीं मानुषी छिल्लर? रोमांटिक वीडियो लीक

Post by Realrider »

मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है, जिसने अभिनेत्री के फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है। इस वीडियो के सामने आने के बाद मानुषी की डेटिंग लाइफ की चर्चा फिर शुरू हो गई है और ऐसी भी चर्चा है कि अभिनेत्री इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड के साथ सीक्रेट वेकेशन पर हैं। पहले से ही चर्चा थी कि मानुषी, जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं और अब इन खबरों को हाल ही में सामने आए वीडियो ने और भी हवा दे दी है।

किसके प्यार में हैं मानुषी छिल्लर?
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में जाह्नवी कपूर क्रूज पर अपनी तस्वीरें क्लिक कराती नजर आ रही हैं। वहीं उनके बगल में मानुषी छिल्लर भी नजर आ रही हैं और उनके साथ दिखाई दे रहे हैं वीर पहाड़िया। वीडियो में मानुषी वीर के कंधे पर सिर रखकर बैठी हैं और रोमांस फरमा रही हैं। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ भी पकड़ रखा है। दोनों का यह वीडियो देखने के बाद फैंस को ये कन्फर्म हो गया है कि वीर और मानुषी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

अनंत-राधिका की शादी में भी साथ आए थे नजर
इससे पहले वीर और मानुषी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी साथ नजर आए थे। दोनों के कुछ वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें दोनों साथ में स्टेज पर डांस करते दिखे थे। इससे पहले मानुषी का नाम बिजनेसमैन निखिल कामत से भी जुड़ा था, लेकिन 1 ही साल में दोनों अलग हो गए। वहीं वीर की बात करें तो वह सैफ अली खान की लाडली और अभिनेत्री सारा अली खान को डेट कर चुके हैं। सारा ने खुद भी अपने और वीर की डेटिंग पर कन्फर्मेशन दी थी। दोनों 2016 में एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन फिर दोनों अलग हो गए।



शिखर के भाई हैं वीर पहाड़िया
बता दें, वीर पहाड़िया एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी मां स्मृति शिंदे हैं जो महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं। वहीं उनके बड़े भाई शिखर पहाड़िया इन दिनों अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। वीर जल्द ही फिल्म 'स्काई फोर्स' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगे। यह 1965 के भारत-पाकिस्तान एयर वॉर के ड्रामेटिक और देशभक्तिपूर्ण कैनवास पर आधारित है। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 30-1063873
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: फोटो क्लिक करा रही थीं जाह्नवी, पीछे किसके प्यार में डूबी दिखीं मानुषी छिल्लर? रोमांटिक वीडियो लीक

Post by manish.bryan »

2017 में मिस वर्ल्ड बनी मानुषी छिल्लर जिस तरह से सर गर्मी का विषय बनी थी वैसे ही उनका एक वीडियो आम जनता के बीच वायरल हो गया था जिससे इस अभिनेत्री के लव अफेयर्स की सर गर्मी और डेटिंग लाइफ को लेकर आम दर्शकों के बीच में एक बहस का विषय भी बन गया था।

जानवी कपूर क्रूस पर जिस तरह से इस क्लिप को अपने सोशल मीडिया अकाउंट सजा कर रही हैं उसे पता चलता है की मानुषी छिल्लर का किसी से लव अफेयर चल रहा है जिसे जानने के लिए हर कोई बेताब हुआ जा रहा है हर कोई यह जानना चाहता है कि कौन है मानुषी छिल्लर का प्यार।

हालांकि से उनके करियर पर काफी गलत असर भी पढ़ने की संभावना है इस वायरल तस्वीर में मानुषी छिल्लर वीर के कंधे पर सर रखकर रोमांस के पलों को बड़े सुकून के साथ ही अनुभव कर रही हैं जिसे हर को जानना चाहता है कि इनका अफेयर किसके साथ आजकल चल रहा है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: फोटो क्लिक करा रही थीं जाह्नवी, पीछे किसके प्यार में डूबी दिखीं मानुषी छिल्लर? रोमांटिक वीडियो लीक

Post by johny888 »

वैसे तो किसी के प्यार करने के अधिकार को हम छेद नहीं सकते पर बॉलीवुड से सुदे सितारों की ज़िन्दगी की बात करे तो वो प्राइवेट नहीं होती है और मानुषी चिल्लर का इस तरह का वीडियो लीक होना इस बात का साबित करता है। फिर भी स्टार्स को अपनी निजी ज़िन्दगी में थोड़ा प्राइवेसी रखनी चाहिए।
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”