Ulajh Twitter Reivew: जाह्नवी कपूर की 'उलझ' को मिले पूरे नंबर, ट्विटर पर दर्शक बता रहे 'ब्लॉकबस्टर'
Posted: Fri Aug 02, 2024 12:12 pm
Source: https://www.bollywoodlife.com/hi/news-g ... r-2952965/जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और गुल्शन दैवेया (Gulshan Devaiah) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'उलझ' (Ulajh) आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। इस फिल्म में पॉलिटिक्स के साथ-साथ नेपोटिज्म को भी दिखाया गया है। फिल्म में जाह्नवी बेहद ही जबरदस्त किरदार में नजर आ रही हैं। हालांकि अब ये सवाल आता है कि क्या 'उलझ' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई है या नहीं? बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में जानें आखिर ट्विटर पर 'उलझ' को कैसा रिस्पांस मिल रहा है।
'उलझ' को मिल रहा दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। ट्विटर पर फैंस इस फिल्म की भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों को रिस्पांस को देखकर लग रहा है कि इस फिल्म को दर्शक पूरे नंबर दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दिमाग को झकझोंर देने वाली फिल्म। जाह्नवी कपूर इस किरदार में चमक गई हैं। फिल्म का सधा हुआ निर्देशन और छायांकन आपको बांधे रखता है। '
उलझ की कहानी और स्टारकास्ट
सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'उलझ' में जाह्नवी कपूर भारत की सबसे यंग हाई कमिशनर का किरदार निभा रही हैं, जिसकी नियुक्ति पर लोग सवाल उठा रहे हैं। साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि नेपोटिज्म की वजह से उन्हीं ये पद मिला है। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ गुल्शन दैवेया भी लीड रोल में हैं।