फ्लॉप फिल्मों को लेकर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार, बताया कैसे-कैसे मैसेज करने लगे लोग
Posted: Sat Aug 03, 2024 7:24 am
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 02-1064631अक्षय कुमार की कुछ समय से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। कई बार कुछ मूवी से उम्मीद होती है, लेकिन वो भी दर्शकों को पसंद नहीं आती है। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म बजट के अनुसार कलेक्शन भी नहीं कर पाती है। इन सब के बीच खिलाड़ी कुमार के फिल्मों के फ्लॉप होने पर उन्हें इंडस्ट्री के कई लोगों के मैसेज आते हैं जिनके बारे में उन्होंने खुलकर बात की। यहां तक की अक्षय ने तो इस बारे में बात करते हुए ये भी कह दिया कि मैं मरा नहीं हूं। सोशल मीडिया पर अक्षय का ये वीडियो तहलका मचा रहा है।
अक्षय कुमार ने फ्लॉप फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी
'खेल खेल में' के ट्रेलर लॉन्च में तापसी पन्नू, अक्षय कुमार, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल और फरदीन खान पहुंचे। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने इस दौरान खूब मस्ती और बातें कीं। वहीं इस ट्रेलर लॉन्च में अक्षय कुमार सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे हैं क्योंकि उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कुछ समय से अपनी फ्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में बात करते हुए कुछ बातें ऐसी कही जिन्हें सुन कोई भी हैरान हो सकता है। वहीं अक्षय कुमार के इस वायरल को देखने के बाद कुछ लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग हैरान भी है। दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि 'खेल खेल में' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने कहा कि, 'लोग ऐसे मैसेज करते हैं जैसे मैं मर गया हूं।'
अक्षय कुमार को किसी तरह के मैसेज करते है लोग
अक्षय कुमार ने खुलासा करते हुए कहा कि, 'मैं आपको एक चीज बताने वाला हूं।' अक्षय ने आगे कहा कि 'मेरी कुछ समय से फिल्में फ्लॉप हो रही हैं तो इंडस्ट्री के कई लोगों तरह-तरह के मैसेज कर रहे हैं जैसे मैं मर गया हूं। तो मैं यह कहना चाहता हूं कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। मैं ज्यादा नहीं सोचता। 4-5 फिल्में मेरी नहीं चलीं। मुझे मैसेज आने फिक्र मत कर, सब ठीक हो जाएगा। यार मैं मरा नहीं हूं। वहीं एक ने मुझे मैसेज किया कि आप चिंता मत करो, आप धमाकेदार कमबैक करोगे, जिसके बाद मैं उन्हें कॉल किया और लिखा कि आपने ये क्यों लिखा कमबैक? मैं कहां गया हूं। मैं यही हूं और काम कर रहा हूं और पूरी मेहनत करूंगा... मैं सुबह उठता हूं, एक्सरसाइज करता हूं, काम पर जाता हूं तो क्या चाहिए अब भाई मैं काम कर रहा हूं।'