बैडमिंटन का असली प्रो प्लेयर तो ये निकला, Video देखने के बाद आप खुद कहेंगे ये बात

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Post Reply
LinkBlogs
पार 2 हज R आखिरकार ... phew !!!!
Posts: 2010
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

बैडमिंटन का असली प्रो प्लेयर तो ये निकला, Video देखने के बाद आप खुद कहेंगे ये बात

Post by LinkBlogs »

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक ना जाने कितने ही वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। इन सभी वीडियो में से कुछ वीडियो काफी अलग होते हैं और यही कारण होता है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। हर दिन कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जो अपने टार्गेट ऑडियंस को पसंद आते हैं। आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव होंगे और आपके सामने भी ऐसे कई वीडियो आते होंगे जिन्हें देखने के बाद आप हैरान होते होंगे। और अगर अभी तक ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला है तो अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसे आप देख सकते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दो लोग बैडमिंटन खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों बैडमिंटन कोर्ट में पूरी तैयारी के साथ खेल रहे हैं। दोनों ही शख्स काफी अच्छा खेल रहे हैं मगर हैरान तब होती है जब नजर एक शख्स के हाथ पर जाती है। आप सभी को पता होगा कि बैडमिंटन खेलने के लिए दोनों प्लेयर्स के पास रैकेट होना चाहिए। मगर यहां सिर्फ एक खिलाड़ी के पास ही रैकेट है और दूसरा खिलाड़ी बोतल से खेल रहा है। और बोतल से खेलते हुए भी वह शख्स काफी अच्छा खेल रहा है और आखिर में प्वाइंट भी प्राप्त कर लेता है।

यहां देखें वायरल वीडियो



इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @RVCJ_FB नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बोतल के साथ बैडमिंटन।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इंडियन जुगाड़। दूसरे यूजर ने लिखा- यह बैडमिंटन खेल की पूरी बेइज्जती है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये ऐसा कैसे कर सकते हैं। चौथे यूजर ने लिखा- प्रो प्लेयर। वहीं एक यूजर ने लिखा- बैडमिंटन नहीं बोतलमिंटन।
Source: https://www.indiatv.in/viral/news/this- ... 02-1064661
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: बैडमिंटन का असली प्रो प्लेयर तो ये निकला, Video देखने के बाद आप खुद कहेंगे ये बात

Post by manish.bryan »

इस तरह का खेल दिखाना इतना आसान नही है हालाँकि विडियो में यह साफ़ पता चलता है की इसे रिकॉर्ड किया गया है और शायद कई प्रयास लगे होंगे इसे एकदम वास्तविकता के धरातल पर लाने में| एक बात मैंने गौर की आखिरी शॉट जिसे खेल कर विरोधी हार मना रहा है, यह पहले से ही स्क्रिप्ट में लिखित है जो चेहरे पर भी साफ़ दिख रहा है|

एक बोतल से इतना अच्छा बैडमिंटन खेलना और सटीक शॉट मार पाना वाकई कमाल की प्रतिभा को दर्शाती है| अक्सर इस तरह से खेलने से कही का शॉट कही लगता है और कहस तौर से बोतल से खेलने का प्रयास करता ही कौन है| निश्चित रूप से बैडमिंटन का यह अच्छा खिलाडी है|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: बैडमिंटन का असली प्रो प्लेयर तो ये निकला, Video देखने के बाद आप खुद कहेंगे ये बात

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Tue Aug 06, 2024 10:15 am इस तरह का खेल दिखाना इतना आसान नही है हालाँकि विडियो में यह साफ़ पता चलता है की इसे रिकॉर्ड किया गया है और शायद कई प्रयास लगे होंगे इसे एकदम वास्तविकता के धरातल पर लाने में| एक बात मैंने गौर की आखिरी शॉट जिसे खेल कर विरोधी हार मना रहा है, यह पहले से ही स्क्रिप्ट में लिखित है जो चेहरे पर भी साफ़ दिख रहा है|

एक बोतल से इतना अच्छा बैडमिंटन खेलना और सटीक शॉट मार पाना वाकई कमाल की प्रतिभा को दर्शाती है| अक्सर इस तरह से खेलने से कही का शॉट कही लगता है और कहस तौर से बोतल से खेलने का प्रयास करता ही कौन है| निश्चित रूप से बैडमिंटन का यह अच्छा खिलाडी है|
हो सकता है कि यह सारा स्क्रिप्ट हो। काफी प्रयास किए होंगे एडिट किया होगा तब जाकर वीडियो तैयार हुई होगी। बच्चे अक्सर ऐसा खेलते देखे गए हैं जब रैकेट सिर्फ एक ही होता है तो दूसरा बच्चा कुछ और उठा लेता है मसलन कोई गत्ता यहां पेपर बोर्ड। ऐसे हम भी किया करते थे स्कूल में हम लोग क्रिकेट खेलते थे तो हमारे पास बैट नहीं था एक कुर्सी से टूटी बांह हमें कहीं से मिल गई और हम उसी के साथ उसे बैट बनाकर क्रिकेट खेला करते थे।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: बैडमिंटन का असली प्रो प्लेयर तो ये निकला, Video देखने के बाद आप खुद कहेंगे ये बात

Post by Bhaskar.Rajni »

दोनों ही खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं लेकिन कमाल तो वह आदमी कर रहा है जो बोतल के साथ खेल रहा है और अंत में जीत भी जाता है। वह जब अपनी बोतल से शटलकॉक को हिट करता है तो बड़ी जोर से आवाज आती है खाली बोतल से ऐसी ही आवाज आती है लेकिन यहां अच्छी लग रही है। वीडियो स्क्रिप्ट हो सकती है क्योंकि लोगों को कुछ नया दिखाने का शौक है तो हो सकता है इसीलिए स्टार प्रकार की वीडियो बनाई गई हो।
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: बैडमिंटन का असली प्रो प्लेयर तो ये निकला, Video देखने के बाद आप खुद कहेंगे ये बात

Post by Sarita »

इन्हें तो इंटरनेशनल पर होना चाहिए जैसे कि यह सामने वाला प्लेयर इनका बैडमिंटन से खेल रहा है और इन भाई साहब का टेलिंग देखो यह बस एक पूरी भरी बोतल से बैडमिंटन खेल रहे हैं इन भाई साहब के अंदर जूता टैलेंट है कि इन्हें इंटरनेशनल के लिए सिलेक्ट किया जा सकता है💪🏻 पॉवर ऑफ़ थिस मैन 👌🏻👌🏻
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1883
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: बैडमिंटन का असली प्रो प्लेयर तो ये निकला, Video देखने के बाद आप खुद कहेंगे ये बात

Post by johny888 »

manish.bryan wrote: Tue Aug 06, 2024 10:15 am इस तरह का खेल दिखाना इतना आसान नही है हालाँकि विडियो में यह साफ़ पता चलता है की इसे रिकॉर्ड किया गया है और शायद कई प्रयास लगे होंगे इसे एकदम वास्तविकता के धरातल पर लाने में| एक बात मैंने गौर की आखिरी शॉट जिसे खेल कर विरोधी हार मना रहा है, यह पहले से ही स्क्रिप्ट में लिखित है जो चेहरे पर भी साफ़ दिख रहा है|

एक बोतल से इतना अच्छा बैडमिंटन खेलना और सटीक शॉट मार पाना वाकई कमाल की प्रतिभा को दर्शाती है| अक्सर इस तरह से खेलने से कही का शॉट कही लगता है और कहस तौर से बोतल से खेलने का प्रयास करता ही कौन है| निश्चित रूप से बैडमिंटन का यह अच्छा खिलाडी है|
सही कहा आपने विडियो भले ही देखने में मजेदार और हैरान करने वाला लगे, लेकिन इसमें साफ नजर आता है कि सारा खेल स्क्रिप्टेड और पहले से प्लान किया गया है। बोतल से बैडमिंटन खेलना वास्तविक खेल भावना को नहीं दर्शाता, बल्कि यह सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए तैयार किया गया ड्रामा लगता है।
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”