Auron Mein Kahan Dum Tha Twitter Review: अजय-तब्बू की दसवीं फिल्म का लोगों ने किया रिव्यू, जानें रिएक्शन

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Auron Mein Kahan Dum Tha Twitter Review: अजय-तब्बू की दसवीं फिल्म का लोगों ने किया रिव्यू, जानें रिएक्शन

Post by LinkBlogs »

बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी में से एक अजय देवगन और तब्बू एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुके हैं। दोनों स्टार्स की फिल्म 'औरों में कहां दम था' 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' को लेकर काफी बज था क्योंकि फैंस फिर से अपने पसंदीदा स्टार्स को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकारार थे। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' लोगों को कैसी लग रही है।

फिल्म 'औरों में कहां दम था' को लेकर आए ये रिएक्शन
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' रिलीज हो चुकी है। अजय देवगन और तब्बू के फैंस को उनको साथ में एक बार फिर देखने का मौका मिल रहा है। फिल्म 'औरों में कहां दम था' देखने के बाद लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। अजय देवगन और तब्बू की फिल्म को लेकर मिक्स्ड रिएक्शन आए हैं। यहां पर आप इस फिल्म को लेकर आए ट्वीट को देख सकते हैं।



अजय देवगन और तब्बू की साथ में दसवीं फिल्म
नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर भी नजर आ रहे हैं। फिल्म 'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू एक साथ दसवीं बार काम कर रहे हैं। बताते चलें कि फिल्म 'औरों में कहां दम था' पहले 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदलकर 2 अगस्त कर दी थी।
Source: https://www.bollywoodlife.com/hi/review ... n-2953128/
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: Auron Mein Kahan Dum Tha Twitter Review: अजय-तब्बू की दसवीं फिल्म का लोगों ने किया रिव्यू, जानें रिएक्शन

Post by ritka.sharma »

अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं अजय देवगन और तब्बू एक बार फिर पर्दे में दस्तक दे चुके हैं दोनों औरों में कहां है दम 2 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज फिल्म में दिखाई देंगे अजय देवगन की फिल्म और ओमेगा आया दम रिलीज हो चुकी है | अजय देवगन और तब्बू के फ्रेंड्स को उनको एक साथ देखने का मौका फिर मिल रहा है लोग उनकी फिल्मों को काफी प्यार देते हैं एवं उन्हें भर भर कर सपोर्ट करते हैं इस व्हिच लोग इनकी अधिकारी के काफी फैंस हैं |
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Auron Mein Kahan Dum Tha Twitter Review: अजय-तब्बू की दसवीं फिल्म का लोगों ने किया रिव्यू, जानें रिएक्शन

Post by manish.bryan »

ritka.sharma wrote: Thu Oct 17, 2024 9:17 pm अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं अजय देवगन और तब्बू एक बार फिर पर्दे में दस्तक दे चुके हैं दोनों औरों में कहां है दम 2 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज फिल्म में दिखाई देंगे अजय देवगन की फिल्म और ओमेगा आया दम रिलीज हो चुकी है | अजय देवगन और तब्बू के फ्रेंड्स को उनको एक साथ देखने का मौका फिर मिल रहा है लोग उनकी फिल्मों को काफी प्यार देते हैं एवं उन्हें भर भर कर सपोर्ट करते हैं इस व्हिच लोग इनकी अधिकारी के काफी फैंस हैं |
यह फिल्म चलचित्र पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन क्लासिक फिल्मों देखने वालों की संख्या बहुत ही कम मात्रा है जो किसी भी तरह से डायरेक्टर प्रोड्यूसर के लिए आर्थिक संपन्नता के हिसाब से उचित नहीं है हां इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार आदि देकर निपटा दिया जाएगा।

अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी काफी पुरानी है और जिस तरह से इन दोनों ने वापस फिल्मी जगत में दस्तक दी है उसे देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में इन दोनों की जोड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर सकती हैं और आर्थिक मोर्चे पर डायरेक्टर प्रोड्यूसर को फायदा भी पहुंचा सकती है।

इस फिल्म में लोगों को लुभाने वाले तब्बू के बोल्ड दिशा खोजने वाले लोगों के लिए काफी निराशा भरी रही और अजय देवगन जैसे सरीखे अभिनय करता को पसंद करने वाले इस जरूर देखने गए।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”