Naga-Sobhita Engagement: नागा चैतन्‍य और शोभ‍िता धुलिपाला की हुई सगाई, नागार्जुन ने बहू पर लुटाया प्‍यार

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Naga-Sobhita Engagement: नागा चैतन्‍य और शोभ‍िता धुलिपाला की हुई सगाई, नागार्जुन ने बहू पर लुटाया प्‍यार

Post by LinkBlogs »

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Engagement: साउथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला को लेकर लंबे मसये से खबरें चल रही थी कि ये कपल एक दूसरो के डेट कर रहा है. ऐसे में सुबह ही ऐसी खबरें आई थी कि दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं और थोड़ी देर पहले ही नागार्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे और होने वाली बहू शोभ‍िता धुलिपाला की तस्वीरें शेयर करके फैंस को ये जानकारी दी है दोनों सगाई के बंधन में बंध चुके हैं.

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की हुई सगाई
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की डेटिंग की पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं और अब कहा जा रहा है कि 8 अगस्त को उनकी सगाई है. वहीं अब नागार्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे और होने वाली बहू शोभ‍िता धुलिपाला की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. और इसके साथ खास नोट भी लिखा है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक शोभिता और नागा एक्टर के घर पर ही छोटा सा फंक्शन रखा गया था जिसमें परिवार और खास लोग आने वाले थे और अब लगाता की रस्में पूरी होने के बाद ससुर ने ये फोटो पोस्ट कर फैंस को सरप्राइज दिया है.

शोभिता और नागा लंबे समय से कर रहे हैं डेट
नागार्जुन ने लिखा, ‘हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई!! हमें अपने परिवार में उनका स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. खुशहाल कपल को बधाई! उनके जीवन भर प्यार और खुशियों की कामना करता हूं. भगवान भला करे! 8.8.8 अनंत प्रेम की शुरुआत.’



सामंथा से हुई थी नागा की शादी और फिर तलाक
नागा चैतन्य ने साल 2017 में अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन उनका यह रिश्ता कुछ सालों तक ही चला. साल 2021 में ही उनका तलाक हो गया था. बता दें इस शादी में जमकर पैसे खर्च हुआ था, लेकिन सालों के अदंर ही रिश्ता टूट गया और इसके बाद सामंथ अपनी बीमारी से जूझ रही हैं और वहीं नागा अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं.
Source: https://www.india.com/hindi-news/entert ... e-7148853/
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: Naga-Sobhita Engagement: नागा चैतन्‍य और शोभ‍िता धुलिपाला की हुई सगाई, नागार्जुन ने बहू पर लुटाया प्‍यार

Post by ritka.sharma »

टॉलीवुड स्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और सोभिता धुलीपाला की सगाई 8 अगस्त को हुई। इसमें काफी सारे स्टार मौजूद रहे। नागा और सोभिता लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। नागा चैतन्य टॉलीवुड के जाने माने एक्टर में एक है। उनकी पूरी फैमिली फिल्म मे काम कर चुकी है।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Naga-Sobhita Engagement: नागा चैतन्‍य और शोभ‍िता धुलिपाला की हुई सगाई, नागार्जुन ने बहू पर लुटाया प्‍यार

Post by manish.bryan »

L 8 अगस्त को संपन्न हुई नागार्जुन के पुत्र चैतन्य और उनकी पुत्रवधू शोभिता धुलिपाला जो की टॉलीवुड में एक मशहूर शादी के लिए इसे देखा जा रहा है और इस मौके पर नागार्जुन परिवार के सभी सदस्य गण और मित्रगण और टॉलीवुड के सभी जाने-माने अभिनेता विश्व मौके पर उपलब्ध रहे हैं।

टॉलीवुड कि यह सगाई किसी राजघराने से काम नहीं साबित हुई और हो भी क्यों ना टॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नागार्जुन के पुत्र और पुत्रवधू की सगाई का यह विशेष मौका था जहां सभी विशेष अतिथियों ने आकर स्नेहा जोड़े को आशीर्वाद दिया।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”