Naga-Sobhita Engagement: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की हुई सगाई, नागार्जुन ने बहू पर लुटाया प्यार
Posted: Thu Aug 08, 2024 6:09 pm
Source: https://www.india.com/hindi-news/entert ... e-7148853/Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Engagement: साउथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला को लेकर लंबे मसये से खबरें चल रही थी कि ये कपल एक दूसरो के डेट कर रहा है. ऐसे में सुबह ही ऐसी खबरें आई थी कि दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं और थोड़ी देर पहले ही नागार्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे और होने वाली बहू शोभिता धुलिपाला की तस्वीरें शेयर करके फैंस को ये जानकारी दी है दोनों सगाई के बंधन में बंध चुके हैं.
नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की हुई सगाई
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की डेटिंग की पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं और अब कहा जा रहा है कि 8 अगस्त को उनकी सगाई है. वहीं अब नागार्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे और होने वाली बहू शोभिता धुलिपाला की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. और इसके साथ खास नोट भी लिखा है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक शोभिता और नागा एक्टर के घर पर ही छोटा सा फंक्शन रखा गया था जिसमें परिवार और खास लोग आने वाले थे और अब लगाता की रस्में पूरी होने के बाद ससुर ने ये फोटो पोस्ट कर फैंस को सरप्राइज दिया है.
शोभिता और नागा लंबे समय से कर रहे हैं डेट
नागार्जुन ने लिखा, ‘हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई!! हमें अपने परिवार में उनका स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. खुशहाल कपल को बधाई! उनके जीवन भर प्यार और खुशियों की कामना करता हूं. भगवान भला करे! 8.8.8 अनंत प्रेम की शुरुआत.’
सामंथा से हुई थी नागा की शादी और फिर तलाक
नागा चैतन्य ने साल 2017 में अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन उनका यह रिश्ता कुछ सालों तक ही चला. साल 2021 में ही उनका तलाक हो गया था. बता दें इस शादी में जमकर पैसे खर्च हुआ था, लेकिन सालों के अदंर ही रिश्ता टूट गया और इसके बाद सामंथ अपनी बीमारी से जूझ रही हैं और वहीं नागा अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं.