Sarkari Naukri: झारखंड में स्टेनोग्राफर की 455 वैकेंसी, ग्रेजुएट के लिए बेहतरीन मौका

Jobs - रोज़गार समाचार एवं भर्तियां
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1313
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am

Sarkari Naukri: झारखंड में स्टेनोग्राफर की 455 वैकेंसी, ग्रेजुएट के लिए बेहतरीन मौका

Post by LinkBlogs »

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. झारखंड सचिवालय में स्टेनोग्राफर के 455 पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती में नियमित और बैकलॉग दोनों तरह के पद शामिल हैं. यह अवसर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 सितंबर से 5 अक्टूबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में सुधार की सुविधा 7 से 10 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी.

पदों का ब्योरा
स्टेनोग्राफर के कुल 455 पदों पर विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों की भर्ती होनी है. इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 182, एसटी के लिए 118, एससी के लिए 45, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37, पिछड़ा वर्ग के लिए 27, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 45 पद शामिल हैं. यह पद झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा के तहत भरे जाएंगे.

स्टेनोग्राफर के पद के लिए आवश्यक योग्यता
स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए और उन्हें स्टेनोग्राफी में कुशल होना आवश्यक है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में दो चरण होंगे. पहले चरण में स्किल टेस्ट होगा, जो क्वॉलिफाइंग होगा. इसके बाद, सफल उम्मीदवारों को ऑनलाइन या ओएमआर आधारित परीक्षा में शामिल होना होगा. यह परीक्षा मुख्य चयन प्रक्रिया का हिस्सा होगी.

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की संरचना इस प्रकार है:

जनरलः 100 रुपये
ओबीसीः 100 रुपये
ईडब्लूएसः 100 रुपये
एससीः 50 रुपये
एसटी: 50 रुपये
स्टेनोग्राफर के पद के लिए कैसे अप्लाई करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.
Source: https://www.india.com/hindi-news/career ... n-7169660/
Post Reply

Return to “Jobs - रोज़गार समाचार एवं भर्तियां”