1 शेयर पर 56 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट करीब- क्या आपके पास भी है ये शेयर

अपनी मन पसंद चीजों की खरीद फरोख्त यहां करें।
अपनी सेवाओं का प्रचार भी यहां किया जा सकता है।
मर्यादा का पालन अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1505
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

1 शेयर पर 56 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट करीब- क्या आपके पास भी है ये शेयर

Post by LinkBlogs »

Godfrey Phillips India Dividend: दिग्गज तम्बाकू निर्माता गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर 191.85 रुपये (4.42%) की जबरदस्त तेजी के साथ 4533.25 रुपये के भाव पर पहुंच गए। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 Week High से नीचे चल रहे हैं। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों का 52 Week High 4815 रुपये है। जबकि कंपनी के शेयरों का 52 Week Low 1994.90 रुपये है।

एक शेयर पर 56 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी
इस साल मई के आखिर में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए निवेशकों को 2 रुपये की फेसवैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 2800 प्रतिशत यानी 56 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था। हर शेयर पर दिए जाने वाला 56 रुपये का ये डिविडेंड, वित्त वर्ष 2023-24 का फाइनल डिविडेंड होगा। निवेशकों को दिए जाने वाले इस फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया जा चुका है।

शुक्रवार, 23 अगस्त को तय किया गया रिकॉर्ड डेट
गॉडफ्रे फिलिप्स ने शेयर बाजारों की दी गई सूचना में बताया था कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दिए जाने वाले 56 रुपये के डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 23 अगस्त को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया गया है। यानी, 23 अगस्त को जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, सिर्फ उन्हीं निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। बताते चलें कि कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 23,570.14 करोड़ रुपये है।

शुक्रवार को बाजार में दिखी जबरदस्त रौनक
बताते चलें कि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1330.96 अंकों (1.68%) की बढ़त के साथ 80,436.84 अंकों पर बंद हुआ था। जबकि दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 भी 397.40 अंकों (1.65%) की उछाल के साथ 24,541.15 अंकों पर बंद हुआ था।
Source: https://www.indiatv.in/paisa/market/god ... 17-1068225
ritka.sharma
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: 1 शेयर पर 56 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट करीब- क्या आपके पास भी है ये शेयर

Post by ritka.sharma »

दिगस्त तंबाकू निर्माता गॉडफ्रे फिलिप्स के शेरों में जोरदार तेजी देखने को मिली हफ्ते की आखिरी दिन यानी शुक्रवार को कंपनी के शेर 191 पॉइंट 85 रुपए की जबरदस्त तेजी देखने को मिली हालांकि शेयर अभी नीचे चल रहे हैं | बता दे कि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी कंपनी में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहते हैं परंतु आशा करते हैं कि आने वाले समय में कंपनी अपने शिखर पर होगी।
Sunilupadhyay250
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: 1 शेयर पर 56 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट करीब- क्या आपके पास भी है ये शेयर

Post by Sunilupadhyay250 »

ritka.sharma wrote: Fri Sep 06, 2024 6:01 am दिगस्त तंबाकू निर्माता गॉडफ्रे फिलिप्स के शेरों में जोरदार तेजी देखने को मिली हफ्ते की आखिरी दिन यानी शुक्रवार को कंपनी के शेर 191 पॉइंट 85 रुपए की जबरदस्त तेजी देखने को मिली हालांकि शेयर अभी नीचे चल रहे हैं | बता दे कि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी कंपनी में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहते हैं परंतु आशा करते हैं कि आने वाले समय में कंपनी अपने शिखर पर होगी।
कंपनी के शेयर होते हैं शेर नहीं, Godfrey Phillips India Dividend: इसका मुख्य कारण यह है कि कंपनी ने मैं 2000 से बढ़कर 7000 लंबी चलांग लगाई है, आपने काफी अधिक लाभ में भी है तो कंपनी ने इसके लिए अच्छा डिविडेंड देकर अपने निवेशकों को भी ख़ुश किया हैँ, और केवल यह कंपनी ही नहीं इस सेक्टर की तमाम कंपनियां ऐसी भी हैं अभी अच्छा मुनाफा दिया है और काफी ज्यादा उछाल दर्ज की गई है|
Post Reply

Return to “व्यापार और बाज़ार”