यह पोस्ट काफी उल्लेखनीय है क्योंकि इस विषय के बारे में हमें से बहुत लोगों को इसकी जानकारी पहले नहीं थी। इजरायल ईरान के बीच इस समय युद्ध की सर गर्मी बहुत तेजी से बन रही है जिसमें विश्व पटेल के बड़े राजनेताओं का दखल बहुत जरूरी हो गया है।
दो देशों के बीच युद्ध में गंभीर परिणाम हमेशा आम जनता को ही भुगतना पड़ता है और जैसे समाचारों से पता चल रहा है तो इसराइल और ईरान दोनों के पास परमाणु हथियारों की पुष्टि हो रही है। यह परिदृश्य अगर ऐसे ही चला तो निश्चित ही इन दो बड़े देशों के बीच में युद्ध होने और महाविनाशकारी परमाणु बमों का प्रयोग करने से दोनों देश बाज नहीं आएंगे।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
अगर हम दोनों के सैन्य पावर की बात करे तो इजराइल की सेना िद्फ अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों से लैस है, जैसे कि एरो-उड़ान मिसाइल प्रणाली और डिफेंस सिस्टम। ईरान की सेना में तकनीकी स्तर में कुछ कमियां हैं, लेकिन उसने अपने सैन्य उपकरणों का स्थानीय निर्माण बढ़ाया है। इजराइल का सैन्य बजट ईरान की तुलना में अधिक है और तो और इजराइल की एयर पावर वर्ल्डक्लास लेवल की है। अंत में यही कह सकते है की इजराइल किसी भी हद तक ईरान से काम नहीं बैठता और ये उसने past में काफी बार साबित कर चूका है।
मिलिट्री बैलेंस 2023 के अनुसार: ईरान के पास 10,513 से ज़्यादा युद्धक टैंक, 6,798 से ज्यादा आर्टिलरी गन और 640 से ज़्यादा बख्तरबंद पर्सनल कैरियर हैं। सेना के पास 50 हेलीकॉप्टर भी हैं जबकि IRGC के पास 5 हेलीकॉप्टर हैं। इजराइल के पास लगभग 400 युद्धक टैंक, 530 आर्टिलरी गन और 1,190 से ज़्यादा पर्सनल कैरियर हैं
ग्लोबल फाइव पावर इंडेक्स 2024 के अनुसार सैन्य शक्ति के मामले में इजरायल और ईरान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है वैश्विक रैंकिंग में ईरान 14 में नंबर पर है जबकि इजराइल का 17वां स्थान है सैनिकों के मामले में ईरान इजरायल बेहतर है इजराइल के पास कुल 169 501 और 465 001
Sarita wrote: Fri Dec 13, 2024 1:59 pm
ग्लोबल फाइव पावर इंडेक्स 2024 के अनुसार सैन्य शक्ति के मामले में इजरायल और ईरान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है वैश्विक रैंकिंग में ईरान 14 में नंबर पर है जबकि इजराइल का 17वां स्थान है सैनिकों के मामले में ईरान इजरायल बेहतर है इजराइल के पास कुल 169 501 और 465 001
ईरान के मिसाइल हमलों के बाद अब इजरायल जवाबी कार्रवाई की तैयारी में है। ऐसी आशंका है कि इजरायल अपने हमले में ईरान के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर और परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकता है। अगर ऐसा होता है तो दोनों देशों में युद्ध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जानें दोनों देशों की सैन्य ताकत कितनी है।