Hot Dog!!! Try not to Laugh
Posted: Thu Oct 03, 2024 8:10 am
Poor doggyyyyy...
हिंदी डिस्कशन फोरम - Hindi Discussion Forum
https://hindidiscussionforum.com/
कुत्ता प्रसन्न चित रहा है???? मुझे तो नहीं लग रहा। कुत्ता तो चुपचाप अपनी फोटो खिंचवा रहा है। स्क्रीन पर चाहे कुछ लिखा हो हिंदी अंग्रेजी में ना तोmanish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 12:46 pm इस मजेदार फोटो में यह बात तो साफ दिखती है कि अब कुत्ते भी काफी समझदार हो गए हैं और इंसानों की भांति वी लिखित नहीं क्रियान्वित चीजों पर ज्यादा भरोसा दिखाते हैं जहां कुत्ते को एक स्क्रीन पर हॉट डॉग शब्द लिख कर दिया जा रहा जा रहा है तो वह उसे जरा सा भी विचलित नहीं हो रहा है उसकी तरफ एकदम ध्यान नहीं दे रहा है।
दूसरी तरफ इस कुत्ते को इस टीवी चैनल पर एक वास्तविक हॉट डॉग पैर होते हुए दिखाया जा रहा है जिसे देखकर उसके अंदर संवेदना जागती है और खाने की लालच में वैसे देखकर काफी प्रसन्नचित भी हो रहा है।
कुत्ते बिल्कुल अलग तरीके से रिएक्ट करते हैं और टीवी कोई कुत्ता देख तो उसे सामने भी अगर कुत्ता दिख जाए तो वह भोकने रखता है ऐसे में कुत्ते से समझदारी की उम्मीद करना बिल्कुल स्वयं के लापरवाही है अग्रवाल चूहा देखकर कहीं टीवी पर चलांग ना मार दे।Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 22, 2024 8:55 pm कुत्ते इंटेलिजेंट होते हैं लेकिन इतने भी नहीं होते कि उन्हें स्क्रीन पर कोई चीज दिखाई जाए और उन्हें वह चीज समझ में आ जाए। हां हंसने के लिए हंस जा सकता है इस बात पर लेकिन वास्तविकता से बड़ी दूर है यह चीज जानवर का दिमाग अभी इतना डेवलप नहीं हुआ कि वह तस्वीरों पर कुछ रिएक्ट कर सके हां आवाज पर जरूर करता है जो चीज उसे दिखाई देती है उसे पर रिएक्ट करता है लेकिन वह चीज असली में होनी चाहिए तस्वीरें वगैरह में नहीं।
मेरे रोज और रैंडी तो टीवी में कुत्ता देख ले या फोटो में कुत्ता देख ले वह तो बिल्कुल नहीं भौंकते हां भौंकने की आवाज अगर सुन जाए तब भौंकते हैं। मेरे रोज और रैंडी डाबरमैन है और डाबरमैन बहुत इंटेलिजेंट नस्ल मानी जाती है। वे अपनों को दूर से ही पहचान लेते हैं अपनों से कहने का भाव जो परिवार के मेंबर है और अजीब अजीब सी आवाज़ निकालकर उनका स्वागत करते हैं जैसे मैं ही अगर 2 घंटे घर से बाहर रहूं तो वह मेरा वैसे ही आवाज़ निकालकर स्वागत करते हैं और अपने दोनों पैरों से बार-बार आकर मुझे छूते हैं और खुशी जताते हैं कि आप घर आ गए अर्थात मेरा हृदय तल से स्वागत करते हैं।manish.bryan wrote: Fri Nov 22, 2024 9:13 pmकुत्ते बिल्कुल अलग तरीके से रिएक्ट करते हैं और टीवी कोई कुत्ता देख तो उसे सामने भी अगर कुत्ता दिख जाए तो वह भोकने रखता है ऐसे में कुत्ते से समझदारी की उम्मीद करना बिल्कुल स्वयं के लापरवाही है अग्रवाल चूहा देखकर कहीं टीवी पर चलांग ना मार दे।Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 22, 2024 8:55 pm कुत्ते इंटेलिजेंट होते हैं लेकिन इतने भी नहीं होते कि उन्हें स्क्रीन पर कोई चीज दिखाई जाए और उन्हें वह चीज समझ में आ जाए। हां हंसने के लिए हंस जा सकता है इस बात पर लेकिन वास्तविकता से बड़ी दूर है यह चीज जानवर का दिमाग अभी इतना डेवलप नहीं हुआ कि वह तस्वीरों पर कुछ रिएक्ट कर सके हां आवाज पर जरूर करता है जो चीज उसे दिखाई देती है उसे पर रिएक्ट करता है लेकिन वह चीज असली में होनी चाहिए तस्वीरें वगैरह में नहीं।