क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह मशीन कहाँ मिल सकती है❓❓❓❓❓❓❓

जो भी मन में आए, वो...
बस भाषा मर्यादित रखें।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Warrior
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 983
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह मशीन कहाँ मिल सकती है❓❓❓❓❓❓❓

Post by Warrior »

Money Vendor.jpg
Money Vendor.jpg (86.39 KiB) Viewed 144 times
🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹

Tags:
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह मशीन कहाँ मिल सकती है❓❓❓❓❓❓❓

Post by Sonal singh »

😂😂😂 अगर यह पता होता कि यह मशीन कहां मिलेगी भैया यहां थोड़ी ना होती और भाई हम आपको क्यों बताएंगे कि यह मशीन कहां मिलेगी गजब सवाल है आपका। यह मिलने वाली चीज नहीं है यह सिर्फ दिखाई जाने वाली चीज है😛😛😛😛 कर कुछ नहीं सकते करनी आपको मेहनती पड़ेगी। अगर ऐसा होता तो सब सोचते काश यह मशीन मेरे पास होती.। अगर यह मशीन मेरे पास होती तुम्हें इन्हीं पैसों से ऐसी दो-तीन मशीन है 4,5 और खरीद लेती 😛😛😛😛 क्या ऐसा संभव है। यह मशीन केवल दर्शन करने के लिए है।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह मशीन कहाँ मिल सकती है❓❓❓❓❓❓❓

Post by Bhaskar.Rajni »

Sonal singh wrote: Wed Dec 11, 2024 3:00 pm 😂😂😂 अगर यह पता होता कि यह मशीन कहां मिलेगी भैया यहां थोड़ी ना होती और भाई हम आपको क्यों बताएंगे कि यह मशीन कहां मिलेगी गजब सवाल है आपका। यह मिलने वाली चीज नहीं है यह सिर्फ दिखाई जाने वाली चीज है😛😛😛😛 कर कुछ नहीं सकते करनी आपको मेहनती पड़ेगी। अगर ऐसा होता तो सब सोचते काश यह मशीन मेरे पास होती.। अगर यह मशीन मेरे पास होती तुम्हें इन्हीं पैसों से ऐसी दो-तीन मशीन है 4,5 और खरीद लेती 😛😛😛😛 क्या ऐसा संभव है। यह मशीन केवल दर्शन करने के लिए है।
बहुत सुंदर जवाब दिया है सोनल तुमने सच ही तो है ऐसी मशीन कहां मिलेगी यह तो सिर्फ तस्वीरों में दिखाई गई है दो-तीन मशीन है अगर तुम खरीद लोगी तो एक मशीन मुझे गिफ्ट में दे देना मेरे बर्थडे पर हमारा तो बस इतने में ही काम चल जाएगा। साहित्य संगिनी के लिए भी पैसा निकल आएगा और कुछ पैसा जो लोगों को गिफ्ट वगैरा देने होते हैं और मोमेंटो देनी होते हैं उसमें निकल जाएगा साहित्य से नहीं चल पड़ेगी यह इसका भी कोई जुगाड़ करना पड़ेगा कि ऐसी मशीन मिल जाए कहीं से।
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह मशीन कहाँ मिल सकती है❓❓❓❓❓❓❓

Post by Suman sharma »

Sonal singh wrote: Wed Dec 11, 2024 3:00 pm 😂😂😂 अगर यह पता होता कि यह मशीन कहां मिलेगी भैया यहां थोड़ी ना होती और भाई हम आपको क्यों बताएंगे कि यह मशीन कहां मिलेगी गजब सवाल है आपका। यह मिलने वाली चीज नहीं है यह सिर्फ दिखाई जाने वाली चीज है😛😛😛😛 कर कुछ नहीं सकते करनी आपको मेहनती पड़ेगी। अगर ऐसा होता तो सब सोचते काश यह मशीन मेरे पास होती.। अगर यह मशीन मेरे पास होती तुम्हें इन्हीं पैसों से ऐसी दो-तीन मशीन है 4,5 और खरीद लेती 😛😛😛😛 क्या ऐसा संभव है। यह मशीन केवल दर्शन करने के लिए है।
इसी मशीन की तलाश में सारी दुनिया पागल हो रही है यदि यह मशीन मिल जाए तो यह जो अपराध हो रहे हैं सारे बंद हो जाएं यह बैंक लूटने यह पैसे छीन कर भागना यह चोरी डकैती सब बंद हो जाए तो वैज्ञानिकों को चाहिए कि ऐसी मशीन का आविष्कार कर दें और सरकार सबको मुफ्त में बांटे जैसे गरीबों को आता दिया जाता है। 😛
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह मशीन कहाँ मिल सकती है❓❓❓❓❓❓❓

Post by Suman sharma »

Bhaskar.Rajni wrote: Wed Dec 11, 2024 4:42 pm
Sonal singh wrote: Wed Dec 11, 2024 3:00 pm 😂😂😂 अगर यह पता होता कि यह मशीन कहां मिलेगी भैया यहां थोड़ी ना होती और भाई हम आपको क्यों बताएंगे कि यह मशीन कहां मिलेगी गजब सवाल है आपका। यह मिलने वाली चीज नहीं है यह सिर्फ दिखाई जाने वाली चीज है😛😛😛😛 कर कुछ नहीं सकते करनी आपको मेहनती पड़ेगी। अगर ऐसा होता तो सब सोचते काश यह मशीन मेरे पास होती.। अगर यह मशीन मेरे पास होती तुम्हें इन्हीं पैसों से ऐसी दो-तीन मशीन है 4,5 और खरीद लेती 😛😛😛😛 क्या ऐसा संभव है। यह मशीन केवल दर्शन करने के लिए है।
बहुत सुंदर जवाब दिया है सोनल तुमने सच ही तो है ऐसी मशीन कहां मिलेगी यह तो सिर्फ तस्वीरों में दिखाई गई है दो-तीन मशीन है अगर तुम खरीद लोगी तो एक मशीन मुझे गिफ्ट में दे देना मेरे बर्थडे पर हमारा तो बस इतने में ही काम चल जाएगा। साहित्य संगिनी के लिए भी पैसा निकल आएगा और कुछ पैसा जो लोगों को गिफ्ट वगैरा देने होते हैं और मोमेंटो देनी होते हैं उसमें निकल जाएगा साहित्य से नहीं चल पड़ेगी यह इसका भी कोई जुगाड़ करना पड़ेगा कि ऐसी मशीन मिल जाए कहीं से।
सही सही बात है ऐसी मशीन मार्केट में आ जाए तो तो दो चार खरीद लें वैसे मेरा एक से ही काम चल जाएगा जो कि तुम मुझे गिफ्ट में दे दोगी मेरा बर्थडे भी आने ही वाला है तो तुमने मुझे बहुत सारे गिफ्ट दिए हैं लेकिन इस बार अगर तुम्हें कहीं पता चले इस मशीन के बारे में तो मुझे यही मशीन गिफ्ट कर देना और बर्थडे पार्टी में तुम सादर आमंत्रित हो यह गिफ्ट जरूर लेती आना।🥳
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह मशीन कहाँ मिल सकती है❓❓❓❓❓❓❓

Post by Suman sharma »

सामान्य बैंक और व्यवसायिक सेटिंग्स के लिए पैसा छापने की मशीन की कीमत लाखों रुपए से करोड़ों रुपए तक हो सकती है, जबकि छोटे व्यवसायों और व्यक्तिगत उपयोग के लिए आपको कुछ हजार रुपए से शुरू होने वाली मशीनें भी मिल सकती हैं। पैसा छापने की मशीनें अक्सर सरकारी नियमों और विनियमों के अनुसार लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता होती हैं, इसलिए आपको इस पर अधिक खर्च करने की आवश्यकता हो सकती है।
Stayalive
सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
Posts: 821
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Re: क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह मशीन कहाँ मिल सकती है❓❓❓❓❓❓❓

Post by Stayalive »

दरअसल, हम इस तरह की money vending machine का उपयोग करके प्लास्टिक प्रदूषण को कम कर सकते हैं। लोग प्लास्टिक को सही जगह पर रखेंगे और इसके बदले पैसे प्राप्त करेंगे। यह लोगों को अपने आसपास की सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित करेगा।
Warrior wrote: Tue Dec 10, 2024 7:20 pm Money Vendor.jpg

🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह मशीन कहाँ मिल सकती है❓❓❓❓❓❓❓

Post by Sarita »

यह मशीन तो कितनी अच्छी है पहले फोल्डर इसमें तो पैसे लेने के लिए क्या डलता है तुम रहते मशीन हमारे पास बहुत अच्छा है कन्हैया मस्जिद पोर्शी आ जाएगी😹
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह मशीन कहाँ मिल सकती है❓❓❓❓❓❓❓

Post by Sonal singh »

Suman sharma wrote: Sat Dec 14, 2024 8:18 am
Sonal singh wrote: Wed Dec 11, 2024 3:00 pm 😂😂😂 अगर यह पता होता कि यह मशीन कहां मिलेगी भैया यहां थोड़ी ना होती और भाई हम आपको क्यों बताएंगे कि यह मशीन कहां मिलेगी गजब सवाल है आपका। यह मिलने वाली चीज नहीं है यह सिर्फ दिखाई जाने वाली चीज है😛😛😛😛 कर कुछ नहीं सकते करनी आपको मेहनती पड़ेगी। अगर ऐसा होता तो सब सोचते काश यह मशीन मेरे पास होती.। अगर यह मशीन मेरे पास होती तुम्हें इन्हीं पैसों से ऐसी दो-तीन मशीन है 4,5 और खरीद लेती 😛😛😛😛 क्या ऐसा संभव है। यह मशीन केवल दर्शन करने के लिए है।
इसी मशीन की तलाश में सारी दुनिया पागल हो रही है यदि यह मशीन मिल जाए तो यह जो अपराध हो रहे हैं सारे बंद हो जाएं यह बैंक लूटने यह पैसे छीन कर भागना यह चोरी डकैती सब बंद हो जाए तो वैज्ञानिकों को चाहिए कि ऐसी मशीन का आविष्कार कर दें और सरकार सबको मुफ्त में बांटे जैसे गरीबों को आता दिया जाता है। 😛
किसी को मिली यह मशीन के सब सच मशीन के बारे में लिख लिख कर जा रहे हैं दर्शन के लिए आ रहे हैं और दर्शन करके जा रहे हैं😂😂😂😂 यह मशीन अगर सब पर आ जाना तो सब अपने आप में प्रधानमंत्री समझने लगेंगे कोई किसी को कुछ समझेगा ही नहीं😂😂😂 अभी लोग मेहनत करके कमा रहे हैं तब तो घमंड सर चढ़कर बोल रहा है और जब फ्री में इतनी इतनी मशीन मिलेगी बाटेंगे तो लोग पागल ही होंगे यह सच बात है😛😛😛
Post Reply

Return to “गप-शप”