बारिश में AC का टेम्प्रेचर कितना होना चाहिए? 99% लोग करते हैं ये गलती

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
पार 2 हज R आखिरकार ... phew !!!!
Posts: 2010
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

बारिश में AC का टेम्प्रेचर कितना होना चाहिए? 99% लोग करते हैं ये गलती

Post by LinkBlogs »

Hindi TechnologyWhat Should Be Ideal Air Conditioner Temperature In Monsoon Rainy Season In Hindi
बारिश में AC का टेम्प्रेचर कितना होना चाहिए? 99% लोग करते हैं ये गलती
Air Conditioner Tips: मानसून का मौसम शुरू होते ही उमस भी बढ़ने लगी है और ऐसे में राहत पाने का सबसे बेहतर तरीका AC है. लेकिन कई लोग शायद यह नहीं जानते कि बारिश में किस मोड पर कितने तापमान पर एसी चलाना चाहिए?
Updated: July 22, 2024 4:47 PM IST

By Renu Yadav

Air Conditioner Tips: आजकल AC हर घर की जरूरत बन गया है और गर्मी में तापमान बढ़ने से AC ही राहत दिला सकता है. यही वजह है कि समय के साथ AC की डिमांड की बाजार में बढ़ती जा रही है. गर्मी में तो AC का तापमान 20°C के आस-पास रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मानसून में AC का टेम्प्रेचर कितना होना चाहिए और किस मोड पर AC चलाने से बिजली की खपत कम होती है? मानसून के मौमस में उमस और चिपचिपी गर्मी की वजह से अभी भी घरों में AC चल रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि बारिश में AC चलाने का सही तरीका, जो कि बिजली के बढ़ते बिल से राहत दिलाएगा.

बारिश में AC का तापमान

मई-जून की भीषण गर्मी में AC का तापमान 20 से 24 डिग्री पर रखने की सलाह दी जाती है. लेकिन कई बार बढ़ती गर्मी की वजह से हम टेम्प्रेचर को 20 डिग्री से कम रखते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि एक्सपर्ट के अनुसार बारिश के मौसम में AC का टेम्प्रेचर 24 डिग्री से 26 डिग्री तक होना चाहिए. इस टेम्प्रेचर पर कमरा ठंडा होगा और उमस से भी राहत मिलेगी.

बारिश में इस मोड पर चलाएं AC

बारिश के मौसम में लोग उमस व चिपचिपाहट से परेशान रहते हैं. जिसकी वजह से AC के तापमान में भी बदलाव करते रहते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बारिश या मानसून में AC को चलाते वक्त ड्राई मोड का इस्तेमाल ​करना चाहिए. इसके अलावा लेटेस्ट AC में आपको ह्युमिड मोड भी मिलेगा और अगर बारिश में इस मोड का उपयोग किया जाए तो वातावरण में आई नमी से राहत मिल सकती है. बता दें कि ह्युमिड मोड AC के रिमोट में विकल्प के तौर पर होता है जो कि पानी की बूंदों जैसा नजर आता है.
Source: https://www.india.com/hindi-news/techno ... i-7104659/
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: बारिश में AC का टेम्प्रेचर कितना होना चाहिए? 99% लोग करते हैं ये गलती

Post by manish.bryan »

बारिश में हालाँकि AC चलाना किसी भी तरह से उचित नही होता है क्युकी आसमान में हो रही हलचल बिजली से प्रभावित होती है और विदुत उपकरण ख़राब होने के बाहुत ज्यादा चांसेस रहते है| फिर भी आप AC को मेरे ख्याल से 26 पर चलाना बेहतर रहेगा| याद रहे मानसून के बारिश से मौसम का तापमान बहुत तेजी से बदलना है और हो सकता है मौसम का ही तापमान 26 डिग्री हो तो इसका जरुर ध्यान रखे|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: बारिश में AC का टेम्प्रेचर कितना होना चाहिए? 99% लोग करते हैं ये गलती

Post by ritka.sharma »

बारिश में AC चलाना बिल्कुल सही नहीं है। क्योंकि बारिश के मौसम में बिजली चमकती रहती है ।जो विद्युत उपकरण को प्रभावित करती है ।बारिश में AC चलाने से चमकती बिजली इसी को खराब कर सकती है। तथा वह जल भी सकता है ,इसलिए बारिश में AC न चलाएं, ना ही अपनी जान को जोखिम में डालें।
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1883
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: बारिश में AC का टेम्प्रेचर कितना होना चाहिए? 99% लोग करते हैं ये गलती

Post by johny888 »

ritka.sharma wrote: Mon Sep 02, 2024 10:44 am बारिश में AC चलाना बिल्कुल सही नहीं है। क्योंकि बारिश के मौसम में बिजली चमकती रहती है ।जो विद्युत उपकरण को प्रभावित करती है ।बारिश में AC चलाने से चमकती बिजली इसी को खराब कर सकती है। तथा वह जल भी सकता है ,इसलिए बारिश में AC न चलाएं, ना ही अपनी जान को जोखिम में डालें।
आपने बिलकुल सही कहा की बारिश के दौरान बिजली चमकने और उपकरणों पर इसके असर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सुरक्षा और संभावित खतरों से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है।
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”