Page 1 of 1

मांकड़िंग के अपने ही बिछाए जाल में फंसते-फंसते बचे रविचंद्रन अश्विन, TNPL मिली वॉर्निंग

Posted: Mon Jul 29, 2024 12:18 pm
by Realrider
नई दिल्ली. रविवार को रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मांकड़िंग का शिकार होते-होते रह गए. अश्विन इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में खेल रहे हैं और वह डिंडिगुल ड्रेगन्स के लिए जब बैटिंग पर उतरे तो नॉन स्ट्राइक ऐंड पर गेंदबाज के बॉल फेंकने से पहले ही बाहर निकल रहे थे. गेंदबाज ने इसे महसूस किया और वह गेंद डालते हुए रुक गए. अश्विन का बैट क्रीज पर था लेकिन गेंदबाज ने यहां बड़ा दिल दिखाते हुए गेंद को विकेट पर नहीं मारा और अश्विन बच गए.

हालांकि नेल्लई रॉयल किंग्स के गेंदबाज ने यहां अंपायर को बता दिया कि वह अश्विन को अब चेतावनी दे दें कि वह ऐसा दोबार नहीं करें. यह नजारा देखकर कॉमेंटेटर भी जोश में आ गए और वह यह बताने लगे कि जो लगाम अश्विन नॉन स्ट्राइक ऐंड पर खड़े बल्लेबाजों पर लगाते हैं. इस बार कोई उनके ही खिलाफ उसे आजमा रहा है और वह बखूबी इसे समझ रहे होंगे.



अश्विन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि वह भाग्यशाली रहे कि गेंदबाज ने इस मौके पर गेंद को विकेट पर नहीं मारा. अगर वह ऐसा करता तो अश्विन को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ता क्योंकि उनका बैट क्रीज के भीतर नहीं था और वह ऑन द लाइन आउट होते. हालांकि अश्विन इस मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 15 रन ही बनाए और वह रन आउट हो गए.

बता दें मांकड़िंग का जिन क्रिकेट में तब दोबारा बाहर आया था, जब अश्विन ने साल 2019 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स XI पंजाब) की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को नॉन स्ट्राइक ऐंड पर आउट कर दिया था.

बाद में इस पर खूब हो हल्ला मचा था और क्रिकेट बिरादरी दो पक्षों में बंट गई. एक पक्ष अश्विन के इस कृत्य से सहमत नहीं था, जबकि दूसरा पक्ष इसे नियमों के सही मान रहा था. बाद में क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने भी इसे मांकड़िंग को अनफेयर प्ले से निकालकर फेयर प्ले में शामिल कर लिया था.
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... e-7121941/